बाढ़ के दौरान लंच पैकेट से भी किया गया सौतेला व्यवहार मोतीपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा सुजौली के मुजवा गांव का मामला
1 min read
Advertisement
*बाढ़ के दौरान लंच पैकेट से भी किया गया सौतेला व्यवहार*
*मोती पुर तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा सुजौली के मुजवा गांव का मामला*
क्राइम खुलासा न्यूज़
*जिला संवाददाता*
*श्याम करन चौहान*
9918873034
*सुजौली बलहा बहराइच*
बहराइच जनपद के मिहींपुरवा ब्लाक की ग्राम सभा सुजौली के खईरी पुरवा ,टिलवा ,त्रिलोकी गौढ़ी ,श्रीरामपुरवi,मुजवा ,पारस पुरवा , खरबुजहिया सुखड़ी पुरवा तिरपन आदि गांव में बाढ़ का कहर जारी था ग्रामीणो का कहना है कि खाने पीने की व्यवस्था हर गाव में जाता था लेकिन मूजवा गांव में कोई भी राहत सामग्री कुछ भी नहीं आया अधिकारी कर्मचारी हाल चाल लेने भी नहीं आए आखिर कारण क्या था कि लोग मुजवा गांव में नही आए।