हत्या हरण मेले में दुकान लगाने को लेकर हुआ झगड़ा दो युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा

Advertisement
*हत्या हरण मेले में दुकान लगाने को लेकर हुआ झगड़ा दो युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा्*
✍️ *हरदोई* कोतवाली बेनीगंज के अंतर्गत हत्या हरण मेले में दुकान लगाने को लेकर दोनों युवकों में झगड़ा हो गया
हम आपको बताते चलें कि राम सजीवन पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी जल्लामऊ थाना सुरसा जिला हरदोई का रहने वाला युवक रोजी रोटी कमाने के लिए 21/08/2022 को अपनी अंगूठी की दुकान हत्या हरण मेले में लगाने के लिए गया हुआ था हत्या हरण मेले में दुकान की जगह मिलने पर उसने अपनी अंगूठी की दुकान लगा ली वह अंगूठियों पर नाम गोदकर व डिजाइन बनाकर अपनी कला से अपने परिवार की गुजर बसर करता है राम सजीवन पुत्र ज्वाला प्रसाद का कहना है की जब वह अपनी अंगूठी की दुकान पर काम कर रहा था उसी के पड़ोस में संतोष गुप्ता अपनी बर्तन की दुकान लगाए हुए था और पड़ोस में पप्पू मोमडन की खिलौने की दुकान लगी हुई थी संतोष गुप्ता और पप्पू दोनों निवासी गिरधरपुर कोतवाली बेनीगंज हरदोई के रहने वाले हैं उसके पास रात 9:00 बजे आते हैं और गाली गलोज करते हुए वहां से दुकान हटाने के लिए कहते हैं राम सजीवन के मना करने पर दोनों युवक उसको मारने पीटने लगते हैं जिसकी शिकायत लेकर राम सजीवन पुत्र ज्वाला प्रसाद हत्या हरण मेले में बनी चौकी पर संतोष गुप्ता पप्पू मुसलमान की शिकायत चौकी इंचार्ज से की चौकी पर मौजूद चौकी इंचार्ज ने उसकी एक न सुनी उसको उल्टा कोतवाली बेनीगंज के लिए भेज दिया जहां उसने प्रार्थना पत्र दिया और उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई पीड़ित ने फिर 31/08/2022 को पुलिस अधीक्षक हरदोई से शिकायत की वहां पर भी उसे झूठा आश्वासन दे दिया गया और उसके बाद फिर पीड़ित दोनों विपक्षियों के द्वारा आए दिन धमकाया जा रहा है कहता है तुम बार-बार पुलिस से शिकायत करते हो अब तुम किसी भी मेले में मिलोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे संतोष गुप्ता और पप्पू मुसलमान इन दोनों की दबंगई के कारण पीड़ित राम सजीवन पुत्र ज्वाला प्रसाद काफी परेशान और भयभीत हो कर कहीं बाहर फेरी व मेला में दुकान ना ले जाकर अपना कारोबार सब बंद करके घर पर रहता है जिससे उसके छोटे-छोटे बच्चों पर दीपावली के त्यौहार के टाइम काफी असर पड़ा है पीड़ित अपनी इसी अंगूठी की दुकान से होने वाली कमाई से अपने छोटे-छोटे बच्चों का पेट भरने के लिए अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए पालन पोषण करने के लिए एक बार फिर से 17/10/2022 को संतोष गुप्ता और पप्पू मुसलमान दबंगों पर मुकदमा दर्ज कर कानून कारवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए कोतवाली बेनीगंज से न्याय की गुहार लगाई है ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक युवक दर-दर की ठोकरें खा करखाकर पुलिस अधीक्षक हरदोई और कोतवाली बेनीगंज के चक्कर काट रहा है अब देखना यह है कि युवक को कितनी जल्द इंसाफ मिलता है और परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए कारोबार कब तक सुचारू रूप से चालू हो पता है या नहीं
✍️ *केपी श्रीवास्तव (श्रवण कुमार) संवाददाता साधना न्यूज़ हरदोई🎤📹🇮🇳*