राहुल वर्मा स्टेट रिपोर्टर क्राइम खुलासा न्यूज़ के पद से किए गए निष्कासित
1 min read
Advertisement
राहुल वर्मा स्टेट रिपोर्टर क्राइम खुलासा न्यूज़ के पद से किए गए निष्कासित
श्री राहुल वर्मा को उनकी इच्छा अनुसार क्राइम खुलासा न्यूज़ की तरफ से स्टेट रिपोर्टर नियुक्त किया गया था जिनके द्वारा अब तक क्राइम खुलासा न्यूज़ चैनल को न तो किसी प्रकार का कोई सहयोग किया गया और न हीं दीपावली जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कोई विज्ञापन ही उपलब्ध कराया गया जो उनके निष्क्रियता का प्रतीक है जिस निष्क्रियता को देखते हुए आज दिनांक 27/10/2022 को क्राइम खुलासा न्यूज़ के संपादक जीतेंद्र तिवारी द्वारा श्री राहुल वर्मा को स्टेट रिपोर्टर के पद से हटा दिया गया है अब वह आज के बाद यदि अपने को क्राइम खुलासा न्यूज का स्टेट रिपोर्टर बताते हैं या उस पद का प्रयोग करते हैं तो उसके खुद जिम्मेदार होंगे उनके विरुद्ध किसी के द्वारा भी कानूनी कार्यवाही करवाई जा सकती है उसमें क्राइम खुलासा टीम को कोई आपत्ति नहीं होगी।
प्रेषक जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़