“एक शाम दोस्ती के नाम” कवि सम्मेलन सम्पन्न
1 min read
Advertisement
“एक शाम दोस्ती के नाम” कवि सम्मेलन सम्पन्न
झांसी / सुभाषनगर आरामशीन भेल स्थित विपिन गुप्ता के निवास पर सत्य प्रकाश ताम्रकार सत्य की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।यह कार्यक्रम विपिन गुप्ता और ब्रजकिशोर गुप्ता की दोस्ती के पचास साल पूर्ण होने आयोजित था । इसमें सत्य प्रकाश ताम्रकार सत्य ,राम कुमार पाण्डे झटपट ,राजेश तिवारी मक्खन ,राम कृष्ण पचौरी , मोहन सोनी अटल , अनिलेश सचान ,डा मकीन सिद्दीकी,हरिश्चन्द्र,गौरव सिह चौहान,वैभव दुवे,सुधीर गुप्ता ने काव्य पाठ किया । इस अवसर पर सभी कवियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर विपिन गुप्ता,ब्रज किशोर गुप्ता ,राम किशोर गुप्ता ,आर एस गुप्ता , शिव मोहन चतुर्वेदी ,राम गोपाल कुशवाहा,खेत सिंह ,अमन जी ,मुन्ना लाल शर्मा ,बी के गुप्ता ,घन श्याम गुप्ता, सतोष दुबे ,सूर्यकान्त पाण्डे आदि गणमान्य नागरिक एव माताऐं बहिनें उपस्थित रही ।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश तिवारी ‘मक्खन’ ने किया । अंत में विपिन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।