बरामदगी 10 ली0 अवैध अवैध शराब व गिरफ्तारी 01 नफर अभि0 जहरीली धारा 60 ex Act. थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहरिच*
1 min read
Advertisement
*बरामदगी 10 ली0 अवैध अवैध शराब व गिरफ्तारी 01 नफर अभि0 जहरीली धारा 60 पूर्व अधिनियम। थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहरिच*
*विवरण* – आज दिनांक 03.12.2022 को अपराध व अपराधियो की रोकथाम व शराब वेचने व बनाने के लिए चलाये जा अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महाप्रबंधक, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महा ग्रामीण, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महा मिहीपुरवा के निर्देश मे थाना प्रधान शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में का0 विजय पटेल, का0 अमित यादव, का0 साबिर हुसैन के मुखबिर खास की सूचना पर खजुवा पुल के पास से राम बलिवन रामआसरेवासी खल्लापुरैना दा0पुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच में 10 अवैध अवैध शराब के साथ गिरफ्तार। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 344/2022 धारा 60 Ex Act. पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त* – 1. रामबालवन पुत्र रामआसरे निवासी खल्लापुरैना दा0 अमृतपुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच
*बरामदगी-* अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 अवैध शराब का जीविता होना ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
1. का0 विजय पटेल
2. का0 अमित यादव
3.का0 साबिर हुसैन
विशेष रिपोर्ट विजयेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम सीक्रेट न्यूज