जख्मी गाय का पशु कर्मियों ने किया इलाज ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थे पशु कर्मी

Advertisement
जख्मी गाय का पशु कर्मियों ने किया इलाज
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थे पशु कर्मी
*क्राइम खुलासा न्यूज़*
*जिला संवाददाता*
*श्याम करन चौहान*
*सुजौली मोतीपुर बहराइच*
मोतीपुर तहसील अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के काली माता मंदिर प्रांगण में जख्मी हालत में घूम रहे गाय को देख ग्रामीणों के द्वारा पशु कर्मियों को सूचित किया गया
सूचना पाकर डॉ विनोद ,डॉक्टर मनोहर लाल ने सूचना रामू सिंह को दी मौके पर पशु चिकित्सालय सुजौली से रामू सिंह ने पहुंचकर जख्मी गाय का इलाज किया इस दौरान स्थानीय ग्रामीण ग्राम प्रधान केशव राम चौहान अभय प्रजापति ,अभिमन्यु, रामफल चौहान के साथ काफी लोगों ने सहयोग किया तथा गाय की प्राथमिक उपचार हेतु काफी संख्या में लोग ग्रामीण मौजूद रहे