पंचायत सहायकों की नियुक्ति नहीं चढ़ रही परवान

Advertisement
पंचायत सहायकों की नियुक्ति नहीं चढ़ रही परवान
===============================
खबर उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद बहराइच के विकासन पयागपुर से जहां पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति नहीं चल रही परवान बताते चलें कि विकास क्षेत्र अंतर्गत गांव सभाओं के कार्यों का सफल संचालन हेतु पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी , परंतुशासन की मंशा अनुरूप यह योजना परवान नहीं पा रही है, जिसमें स्थलीय सत्यापन करने पर पता चला कि कई पंचायत सहायक अन्य कार्यों में लिप्त हैं, इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विगत 1 सप्ताह पूर्व इस प्रकार की शिकायत मिली थी जिसका निरीक्षण किया गया तो ग्रामसभा पकड़ी कला, बनिया गांव, भगत पुरवा, अमदापुर, सहित कई गांवों में तैनात पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए, थे, जिनकी विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है, उन्होंने भी इस बात पर सहमत जताते हुए बताया कि कुछ पंचायत सहायक अपना अलग व्यवसाय व दूसरे जगह शिक्षा के लिए बाहर रहते हैं, जिसका भी गहनता से सत्यापन कराया जा रहा है फिलहाल पंचायत सहायकों की नियुक्ति का उद्देश क्षेत्र के विकास मे अपेक्षाकृत नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके कारण इस महत्वकांक्षी योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है
रिपोर्ट:-जीतेंद्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023,6306439722