चोरी मे वांछित चल रहें अभियुक्त को कोतवाली मुर्तिहा पुलिस नें किया गिरफ्तार
1 min read
Advertisement
*प्रेस नोट कोतवाली मूर्तिहा*
*चोरी मे वांछित चल रहें अभियुक्त को कोतवाली मुर्तिहा पुलिस नें किया गिरफ्तार*
*विवरण*— आज दिनांक 12.01.2023 को अपराध व वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण , श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा/महीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष कोतवाली मुर्तिहा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह का0 महीप शर्मा द्वारा मु0अ0सं0 105 /2022 धारा 379 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त तौफिक पुत्र बुच्चे उम्र 40 वर्ष निवासी झमपुरवा चौकी शारदा नगर थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी को ऊर्रा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*— तौफिक पुत्र बुचे उम्र 40 वर्ष निवासी झमपुरवा चौकी शारदा नगर थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1. उ0नि0 श्री सुशील कुमार
2. का0 महीप शर्मा