01 नफरवारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच ।

Advertisement
*प्रेस नोट*
01 नफरवारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच ।
*विवरण—* आज दिनांक 16.01.2023 को अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच ,श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण,श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा /मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत कर मा0 न्यायालय द्वारा जारी किये गये एन0बी0डब्लू0 के सापेक्ष थाना क्षेत्र मे वारंटी के घर पर दविश देकर गिरफ्तार करते हुए मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*—
1. रमाकान्त पुत्र अवधेश उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरी मलमला थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1.उ0नि0 मदन लाल गौतम
2.का0 मिथिलेश पासवान
3.पीआरडी असलम