सद्भावना टीम द्वारा जिलाधिकारी बहराइच डाक्टर दिनेश चन्द्र को किया गया सम्मानित

Advertisement
टीम सद्भावना ने जिलाधिकारी को किया सम्मानित
प्रशस्ति पत्र व फूलों की डलिया देकर जिलाधिकारी को सम्मानित करते हुए सद्भावना के मुखिया योगेंद्र मणि योगी व मौजूद अन्य
बहराइच
जनपद बहराइच व आसपास के जिलों
मे निस्वार्थ भाव से समाज के पिछड़े दलित व अनुसूचित जातियों व अन्य जरूरतमंद लोगों की,सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को सरकारी स्तर पर लाभ दिलवाकर उनके जीवन को सरल व सुगम बनाने वाली टीम सद्भावना संस्था के मुखिया योगेंद्र मणि योगी के नेतृत्व में यशस्वी जिलाधिकारी श्रीमान डॉक्टर दिनेश चंद्र को प्रस्तुति पत्र व फूलों की डलिया देखकर टीम ने किया सम्मानित।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को भारत के राष्ट्रपति महोदया द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य श्रेणी में बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022 प्रदान किए जाने से पूरे भारत में जनपद का गौरव बढ़ा है जिससे सामाजिक संस्था सद्भावना के सभी वॉलिंटियर गौरवंतित है,जिस के उपलक्ष पर सद्भावना परिवार द्वारा अपने 14 ब्लॉक अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र जी को प्रस्तुति पत्र फूलों की डलिया देकर तथा माल्यार्पण कर किया गया भव्य स्वागत अभिनंदन इस अवसर पर जनपद के सामाजिक संस्था सद्भावना के ब्लॉक अध्यक्ष जरवल अजय वर्मा उत्तम, अनिल लोधी, गुफरान अली विमल श्रीवास्तव, अभिनव त्रिपाठी सहित तमाम ब्लॉक के अध्यक्ष मौजूद रहे ।
खास रिपोर्ट:-भुवनेस्वर नाथ त्रिपाठी