वन क्षेत्राधिकारी पयागपुर के इशारे पर कुछ पेड़ो की परमिट के साथ बगैर परमिट के काटे गए तमाम सागौन व शीशम के पेड़
1 min read
Advertisement
वन क्षेत्राधिकारी पयागपुर के इशारे पर कुछ पेड़ो की परमिट के साथ बगैर परमिट के काटे गए तमाम सागौन व शीशम के पेड़
——————————
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच अंतर्गत थाना पयागपुर के ग्राम पंचायत शंभू टिकरी अंतर्गत तिवारी पुरवा के पूर्व उत्तर कोन पर कुछ पेड़ों की परमिट होने के बाद उसी के साथ काटे गए तमाम सागौन व शीशम के पेड़ जिस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी पयागपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया की सूचना मिली थी हमारे स्टाफ द्वारा बताया गया केवल 20-25 पेड़ काटे गए हैं जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जा रही है जबकि मौके पर करीब 100 पेड़ों से अधिक काटे गए पेड़ जहां पर तरफ पेड़ काटे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जेसीबी से उनकी जड़ें की खुदाई करके जड़े गायब करके पेड़ों की निशानदेही मिटाई जा रही है और जब वन क्षेत्राधिकारी पयागपुर से कहां गया कि कितने पैरों की परमिट थी कितने पेड़ काटे गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जिससे स्पष्ट हो रहा है कि वन क्षेत्राधिकारी पयागपुर के इसारे पर ही परमिट के साथ बगैर परमिट के काटे गए तमाम सागवान व शीशम के पेड़ अभी देखना है कि खबर प्रसारित होने के बाद वन क्षेत्राधिकारी पयागपुर व लकड़ी कटाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कौन सी कानूनी का विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
प्रेषक:-जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़