स्वावलम्बन एवं विकास के लिए शिक्षित होना आवश्यक : जिलाधिकारी
1 min read
Advertisement
स्वावलम्बन एवं विकास के लिए शिक्षित होना आवश्यक : जिलाधिकारी
बहराइच 23 फरवरी। एजुकेट गर्ल्स संस्था के 15 साल पूर्ण होने पर गंगवल गार्डन बहराइच में आयोजित स्थापना दिवस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का लक्ष्य देश के बेटियों को शिक्षित और स्वावलम्बी बनाना है। डीएम ने कहा कि किसी वर्ग या समाज के स्वावलम्बी होने के लिए पहली शर्त शिक्षा है। शिक्षा के बगैर कोई भी समाज न तो तरक्की कर सकता है और न ही स्वावलम्बन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
डीएम ने कहा कि बेटियों से सम्बन्धित कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया। डीएम ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं को बराबर के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मेंऐसा प्रयास किया है कि बच्चों और महिलाओं के विकास में अवरोध पैदा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। डीएम डॉ. चन्द्र ने बेटियों का आहवान किया कि इस सुन्दर वातावरण का भरपूर लाभ उठाएं।
डीएम ने अभिभावकों का आहवान किया कि बालक व बालिका में कोई भेद न करें और दोनों को शिक्षा के लिए समान अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी बेटे बेटी को कोई समस्या है तो वे बिना झिझक उनके पास आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। डॉ. चन्द्र ने कहा कि बेटे-बेटियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार के.डी. गोस्वामी, उपायुक्त स्वरोजगार रामेंद्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा संस्था के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।