राज्यपाल पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों से मिले, स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाये जा रहे विषयों के बारे में पूछा
1 min read
Advertisement
राज्यपाल पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों से मिले, स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाये जा रहे विषयों के बारे में पूछा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को दुमका जिला अंतर्गत घासीपुर ग्राम के मोहली टोला गये. उन्होंने वहां स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया. राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के पोषण के संदर्भ में जानकारी बच्चों के पोषण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में पौधारोपण भी किया. राज्यपाल इसके बाद उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, घासीपुर गये तथा वहां अध्ययनरत बच्चों से मिले. उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए विद्यालय में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बच्चों से नाम पूछ कर उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाये जा रहे विषयों के बारे में पूछा. उन्होंने उपायुक्त, दुमका से विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति के साथ मध्याह्न भोजन योजना के संदर्भ में भी पूछा.