नक्सलियों के बिछाए आईडी ब्लास्ट में दो ग्रामीण घायल-
1 min read
Advertisement
नक्सलियों के बिछाए आईडी ब्लास्ट में दो ग्रामीण घायल-
Chaibasa: पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईडी के चपेट में आने से दो ग्रामीण घायल हो गया। यह घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगरा गांव की है. जिसमे एक बच्चा भी शामिल है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह जगह आईईडी बिछा रखा है. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं. कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. शुक्रवार को टोंटी थाना क्षेत्र के रेंगरा गांव में आईडी (IED) विस्फोट हुआ है. जिसमें 2 ग्रामीण के घायल हो गए हैं. जिसमे एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस की मदद से घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया.