श्री राम शरण मंदिर के सामने बिजली के खम्भे में उतरे करेन्ट की चपेट में आकर तड़प तड़प कर मारा सॉड
1 min read

Advertisement
बहराइच,
मोहल्ला गुदड़ी में स्थित श्री राम शरण मंदिर के सामने बिजली के खम्भे में उतरे करेन्ट की चपेट में आकर अभी-अभी एक सांड तड़प-तड़प कर मर गया |
इसके पूर्व भी कई बार इस पोल में करेन्ट उतर चुका है, विद्युत विभाग को सूचना दी गई है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है |रिपोर्ट अमन टंडन