सूबे के मुख्यमंत्री जी और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जी आज देखिए अपने बाबू जी अवर अभियंता जी का राजस्व घोटाला
1 min read
Advertisement
*सूबे के मुख्यमंत्री जी और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जी आज देखिए अपने बाबू जी अवर अभियंता जी का राजस्व घोटाला*
सूबे के मुख्यमंत्री जी और ऊर्जा मंत्री देखिए अपने विद्युत विभाग के बाबू जी संतोष कुमार शर्मा अवर अभियंता राम जन्म का राजस्व का बड़ा घोटाला।
देखिए विद्युत विभाग के बाबू जी और अवर अभियंता के नए कारनामे जिसे देख आप भी हो जायेगे दंग।
सुल्तानपुर के बाबू जी और अवर अभियंता के महान कारनामे परत दर परत खुल रहे है ।
बाबू जी कही और के नही बल्कि सुल्तानपुर उपखण्ड कार्यालय प्रथम में कार्यरत है और अवर अभियंता जी के एन आई उपकेंद्र पर तैनात है ।
बाबू जी और अवर अभियंता जी की मिली भगत ने लगाया सरकार को लाखो का चूना। विद्युत संयोजन संख्या 5298572000 का 11/03/2023 को बकाया था 125017 रुपय जिसे बकाए पर अवर अभियंता राम जन्म ने विद्युत उपभोग्ता की लाइन कटवा दी लेकिन दुबारा 25/03/2023 को दुबारा अवर अभियंता ने विद्युत बकाए दार की लाइन को जुड़ा पाया जिस के बाद तो क्या कहना है अवर अभियंता जी का।
फिर तो जे ई साहब की बले बले हो गई। जहां निर्दोषों पर फर्जी मुकदमा कर दहशत बनाने वाले अवर अभियंता राम जन्म जी ने बकाए पर दुबारा जुड़ी लाइन पर ना अनिमियकता का मुकदमा लिखवाया ना ही विद्युत चोरी का।
फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई जिस में अवर अभियंता जी विभाग के हित में कस्बा पढ़ रहे थे।
लेकिन हैरत की बात तो तब हो गई जब अवर अभियंता जी और बाबू जी एक होगये जिस के बाद तो क्या कहना था फिर वही बाबू जी का पुराना फार्मूला कर दिया।
125017रुपए के बकाए को 3103 रुपए बाकी बचे 121914 रुपए किस के जेब में गए इस को तो सिर्फ बाबू जी और अवर अभियंता जी ही बता सकते है।की आखिर बाकी पैसे किस सरकार के राजस्व खाते में गए।
सोचने की बात तो यह की अधिकारियों को मिल रहे साक्ष्य के बात भी अधिकारी कोई कार्यवाही ना कर क्यों मौन बैठे है।
जहां सूबे के मुख्यमंत्री जी जायदा से जायदा राजस्व लाने की बात कहते है वही अधिकारी उनके मंशा पर पानी फेरने पर लगे हुवे है।
अब वही बात करे तो डायरेक्टर कमर्शियल यूपीपीसीएल अमित कुमार श्रीवास्तव,डायरेक्ट प्रश्न्ल मृंगाक शेखर,प्रबंध निदेशक भवानी सिंह ,डायरेक्टर कमर्शियल योगेश सिंह,मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र को भेजे गए है समुचित साक्ष्य लेकिन अधिकारी बैठे है फिर भी मौन।
आखिर क्यों नही कर रहे है बाबू जी संतोष कुमार शर्मा और अवर अभियंता राम जन्म के विरुद्ध कोई कार्यवाही क्या बाबूजी और अवर अभियंता ने कर ली है प्रबंधन से सेटिंग गेटिंग ।
क्यों की जहां अध्यक्ष यूपीपी सी एल एम देवराज भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी अधिकारी हो चाहे वो अधिशाषी अभियंता ,उपखण्ड अधिकारी,अवर अभियंता या कोई राजस्व घोटाला करने वाले बाबू जी हो उन्हें सिर्फ बर्खास्त करने का ही प्रावधान है ।
लेकिन वही जब सुल्तानपुर के बाबू जी अवर अभियंता जी की बाते होती है तो कार्यवाही के नाम पर शून्य हो जाता है।