राहत व बचाव कार्यों के बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित किये गये जिले के अधिकारी
1 min read
Advertisement
राहत व बचाव कार्यों के बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित किये गये जिले के अधिकारी
बहराइच 04 जुलाई। जनपद में संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के बेहतर संचालन तथा बाढ़ के दौरान जन व धन हानि को न्यून से न्यूनतम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ मॉकड्रिल सम्बन्धित ओरियेंटेशन एण्ड क्वार्डिनेटिंग कांफ्रेन्स का वर्चुअल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जिले के इन्सीडेन्ट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में बाढ़ मॉकड्रिल सम्बन्धित ओरियेंटेशन एण्ड क्वार्डिनेटिंग कांफ्रेन्स के सजीव प्रसारण के दौरान राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आर.पी. शाही द्वारा सम्बन्धित एसडीएम व तहसीलदारों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ चौकियों, राहत शिविरों की व्यवस्थाओं का परीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि बाढ़ के दौरान जीवन रक्षक व आवश्यक दवाओं, इण्टी वेनम इन्ज़ेक्शन इत्यादि के साथ-साथ राहत सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायज़ा ले लें। यदि कोई कमी पायी जाती है तो उसका समय पूर्व पिदान भी सुनिश्चित कराएं। सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि राहत सेफ्टी किट आदि का क्रय करने हेतु मिटीगेशन फण्ड से डिमाण्ड कर ली जाय।
क्वार्डिनेटिंग कांफ्रेन्स के दौरान एनडीएम के एक्सपटर््स द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जनपद में आईआरएस की भूमिका व उनके दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 05 उपयुक्त स्थलों का चयन कर 20 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में यह भी सुझाव प्राप्त हुआ सफल पर्यवेक्षण हेतु सभी चिन्हित 05 स्थलों के लिए अलग-अलग आब्ज़र्वर्स को भी नामित कर दिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, नानपारा अजीत परेस, महसी राकेश कुमार मौर्या, मोतीपुर संजय कुमार, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, बलहा सौरभ श्रीवास्तव, फखरपुर शैलेन्द्र सिंह, महसी हेमन्त यादव सहित आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया, आपदा लिपिक नमन गुप्ता व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।