कंजेमऊ में चकमार्ग की भूमि से हटवाया गया अतिक्रमण
1 min readAdvertisement
कंजेमऊ में चकमार्ग की भूमि से हटवाया गया अतिक्रमण
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम कंजेमऊ में सोमवार 6 जनवरी को पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ गाटा संख्या 652 चक मार्ग का सीमांकन किया गया। स्थल पर अतिक्रमणकारियों द्वारा गेहूं की फसल बोई गई थी, उसको जोतवाकर खाली करा दिया गया। अतिक्रमणकारियों जान मोहम्मद, अब्दुल गफ्फार, अब्दुल अजीज, रामचंद्र द्वारा कब्जा किया गया था। उसको खाली कर दिया गया। इस मौके पर राजस्व टीम क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राम बहादुर पांडेय,क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश तिवारी, रमेश चंद्र एवं गांव की आम जनता स्थल पर मौजूद रही।
