खुटेहना चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने हुआ दर्दनाक हादसा,12 घंटे बाद गाड़ी मे फंसी हुई मिली मासूम की लाश पुलिस रही घटना से अन्जान*

Advertisement
*खुटेहना चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने हुआ दर्दनाक हादसा,12 घंटे बाद गाड़ी मे फंसी हुई मिली मासूम की लाश पुलिस रही घटना से अन्जान*
*खुटेहना, बहराइच*
सोमवार सुबह करीब सात बजे खुटेहना चौराहे पर एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। गोंडा की तरफ से आ रही कार ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोर से मारा कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी दौरान सड़क किनारे स्कूल जाने के लिए खड़ी 10 साल की रंजीता ओझा भी इस हादसे में कुचल गई। रंजीता, राजीव ओझा की बेटी थी और चंद्र पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा थी। वह रोज की तरह सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन आज घर नहीं लौटी।
टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर पुलिस चौकी खुटेहना का बैरियर तोड़ते हुए चौकी परिसर में घुस गई और वहीं खड़ी रह गई। पुलिस ने घायल बाइक सवारों को जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन कार की ठीक से जांच तक नहीं की।
परिजन दिन भर रंजीता को ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम करीब सात बजे चौराहे पर खड़ी उसी कार के पास कुछ कौवे और कुत्तों की हलचल देख लोगों को शक हुआ। पास जाकर देखा तो कार के नीचे खून के धब्बे थे। गाड़ी पलटते ही रंजीता का शव मिला, जो पूरे दिन वहीं दबा पड़ा था।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार की जांच की होती तो मासूम का शव इस हालत में पूरे दिन सड़क पर न पड़ा रहता। पुलिस ने बाद में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट जीतेन्द्र कुमार तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023