वन माफिया मेनरोड से काटकर उठा ले गए दो जामुन के पेड़ लेकिन बन बिभाग,स्थानीय पुलिस बिभाग एवं जिला पंचायत बिभाग मौन
1 min readAdvertisement
*वन माफिया मेनरोड से काटकर उठा ले गए दो जामुन के पेड़ लेकिन बन बिभाग,स्थानीय पुलिस बिभाग एवं जिला पंचायत बिभाग मौन*
*अज्ञात वन माफिया के विरुद्ध 48 घंटे बाद फिर नहीं दर्ज कराई गई एफ आई आर*
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
👉उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद बहराइच के थाना पयागपुर अंतर्गत है खुटेहना चौराहा से गिलौला रोड पर चंदवापुर और कलवारन पुरवा के मध्य श्री मथुरा प्रसाद तिवारी के सागौन बाग के ठीक सामने मेन रोड पर पश्चिम तरफ वन माफिया रात में काट कर उठा ले गए दो जामुन के पेड़ लेकिन अज्ञात वन माफियाओं के विरुद्ध करीब 2-3 दिन बाद भी नहीं दर्ज कराई गई FIR।
जब इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी से बात की गई उन्होंने कहा इसकी सूचना मुझे नहीं है अब आप के माध्यम से ही सूचना प्राप्त हो रही है जबकि जिला पंचायत के सुपरवाइजर बाबूराम पांडे सर जब मौके पर बात की गई उनके द्वारा कहा गया कि मुझे पेड़ कटने की सूचना पेड़ काटने के एक दिन मिली थी लेकिन समय का अभाव था इसकी वजह से आज मौके पर आया हूं और पानी है पुलिस को सूचना दी गई उनके द्वारा भी चुप्पी साध लिया गया तो क्या माना जाए बगैर पुलिस विभाग एवं वन विभाग जिला पंचायत विभाग के मिलीभगत से ही मेन रोड के पेड़ काटे गए अभी देखना है खबर प्रसारित होने के बाद उक्त मामले पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कराई जाती है या नहीं।
रिपोर्ट जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़