राष्ट्रीय समाज सेवा दल ( हिन्दु आर्मी ) की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके दहन किया गया पुतला
1 min read
Advertisement
आज हमारे लक्ष्मणपुर बाजार (श्रावस्ती) में राष्ट्रीय समाज सेवा दल ( हिन्दु आर्मी ) की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके पुतला दहन किया गया !
जिसकी अध्यक्षता श्री पंडित प्रेम नारायण पाण्डेय जी ने किया जिसमें भारी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे!
पंडित लक्ष्मी निवास तिवारी “राष्ट्रीय महासचिव” , भूपेंद्र चतुर्वेदी (प्रदेश उपाध्यक्ष),उदय प्रताप तिवारी (मंडल उपाध्यक्ष),पंडित विजय शुक्ला (भा.कि.यू.),गोविंद पाण्डेय (जिला अध्यक्ष-श्रावस्ती) ,अंकित वर्मा(मंडल उपाध्यक्ष) ,धर्म प्रकाश (मंडल महासचिव) मालिक राम पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, रोहित शुक्ला, पंकज पाण्डेय, छोटकऊ पाण्डेय, पावन पाण्डेय, एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे!
रिपोर्ट:-रबिभूषण शुक्ला