पयागपुर बन माफियाओं को बचाने के चक्कर में पयागपुर बन अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया बड़ा खेल कौन करेगा सच्चाई का खुलासा करीब 200पेड़ सागौन व कुछ सीसम के पेड़ काटे जाने पर उच्च अधिकारियों को दी गई मात्र 20 पेड़ कटने की सूचना

Advertisement
पयागपुर बन माफियाओं को बचाने के चक्कर में पयागपुर बन अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया बड़ा खेल कौन करेगा सच्चाई का खुलासा करीब 200पेड़ सागौन व कुछ सीसम के पेड़ काटे जाने पर उच्च अधिकारियों को दी गई मात्र 20 पेड़ कटने की सूचना
——————————
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच अंतर्गत थाना पयागपुर के ग्राम पंचायत शंभू टिकरी अंतर्गत तिवारी पुरवा के पूर्व उत्तर कोन पर कुछ पेड़ों की परमिट होने के बाद उसी के साथ करीब 200पेड़ सागौन व कुछ शीशम के पेड़ काटे गए जहां पर एक तरफ पेड़ काटे जा रहे थे तो उसी जगह दूसरी तरफ जेसीबी से जड़े खोदी जा रही थी जिसकी खबर प्रसारित करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार अधिकारी बस मात्र अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से करवाई गई जांच जिसमें बन माफिया को बचाने के चक्कर में बस मात्र अपने उच्च अधिकारियों को को 15पेड़ सागौन और 5पेड़ सीएम(टोटल 20पेड़) काटे जाने की सूचना दी गई फिर भी अब तक बगैर परमिट के प्रतिबंधित कीमती सागौन व सीसम के पेड़ों पर आया चलाने वाले वन माफिया और बन माफिया कौन संरक्षण देने वाले बन अधिकारियों/कर्मचारियों कर नहीं की गई कार्यवाही।आखिर अब कौन अधिकारी मौके की जांच कर इसका खुलासा करेगा कि कितने पेड़ो की परमिट थी और कितने पेड़ काटे गए। और इस वन माफिया को संरक्षण देने वाला कौन है। जिसके दबाव में उच्च अधिकारियों को दी गई गलत सूचना।
प्रेषक:-जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023
6306439722