आनलाइन टोकन बुक कराकर सी.आर.एम. योजना का लाभ उठाएं किसानरू टी.पी. शाही
1 min readAdvertisement
आनलाइन टोकन बुक कराकर सी.आर.एम. योजना का लाभ उठाएं किसानरू टी.पी. शाही
बहराइच 23 फरवरी। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैके नाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेण्ट आफ क्राप रेज्ड्यू (सी.आर.एम.) योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों बेलर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम सुपर सीडर, रीपर कम बाइण्डर, एम.बी. प्लाऊ, रोटरी स्लेसर, पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड हैपी सीडर, रेक, जीरोटिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल आदि कृषि यन्त्रोंध्फार्म-मशीनरी बैंक पर अनुदान हेतु विभागीय वेबसाइट यूपीएग्रीकल्चर डाट कॉम पर 25 फरवरी 2023 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से बुकिंग प्रारम्भ हो गयी है। श्री शाही ने बताया कि इच्छुक कृषक टोकन बुक कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।