पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा। कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों द्वारा खाऊ कमाऊ नीति के चलते रेलवे स्टेशन कचेहरी के निकट रेलवे द्वारा करीब 10 दिन पूर्व से कराए जा रहे सिग्नल लॉबी निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट व मसाले का प्रयोग
Advertisement
पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा। कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों द्वारा खाऊ कमाऊ नीति के चलते रेलवे स्टेशन कचेहरी के निकट रेलवे द्वारा करीब 10 दिन पूर्व से कराए जा रहे सिग्नल लॉबी निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट व मसाले का प्रयोग कर जमकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है। मामले की जानकारी दूरभाष द्वारा लेने पर अधिशाषी अभियंता एसके सिंह ने कहा कि निरीक्षण करके बताते हैं। एस के सिंह के बयान से लग रहा है कि या तो इनके द्वारा बीते 10 दिनों में निरीक्षण नही किया गया या तो इनके संरक्षण में भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है। एसके सिंह से बात करने के करीब 15 मिनट बाद ही मोबाईल नम्बर 8601142519 से फोन करने वाले ने अपना नाम अमरदीप सोनी बताया, मो0 नम्बर-8887745266 से फोन करने वाले ने अपना नाम पत्रकार विपिन सिंह बताया। 9670045000 से फोन करने वाले ने अपना नाम संजीव तिवारी बताया। मो0 नम्बर 9450700001 से फोन करने वाले ने अपना नाम पत्रकार धनन्जय तिवारी बताते हुए कहा गया कि यह कार्य हम लोगों द्वारा कराया जा रहा है इसकी खबर मत चलाइएगा। अब सवाल यह उठता है कि जब इस निर्माण कार्य के कंट्रैटर आईपी सिंह हैं तो यह तीनों ठेकेदार तो हो ही नही सकते तो यह आखिर कौन हैं जो अपने को पत्रकार बताते हुए कार्य को अपना बताकर भ्र्ष्टाचार को दबाने का प्रयास रहे हैं।