इस योगी राज में दबंग शिक्षामित्र ने बेखौफ होकर सरकारी जमीन पर कर लिया कब्जा

Advertisement
ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
खबर जनपद एटा के ग्राम मई थाना शकरौली तहसील जलेसर ब्लॉक जलेसर जिला एटा यूपी से प्रकाशित किया जा रहा है
ये खबर धर्मेंद्र सिंह शिक्षा मित्र हैं जो कि। दबंग लोग हैं जो अपनी दबंगई से लेकर कई जगह पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जो इसके घर फोटो दिखाया जा रहा है जो पक्का मकान के साथ ही एक 11000 की बिजली की लाइन जा रही है जो दबंगई से पोल से हटवाकर के गलत तरीके से कार्य किया जा रहा है और विद्यालय मई में जो विद्यालय परिसर की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है जो धर्मेंद्र सिंह ने अपने परिवार में से जमीन से जुड़े मामले को लेकर कई जगह कई किसानों को लेकर कई जगह पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जो ग्राम वासियों में काफी नाराजगी है और इसी घर के 3 साइड में गेट लगाए हैं जो गलत तरीके से लगाए हैं जो रास्तों पर गुण्डा गर्दी कर रहे हैं इनके खिलाफ कोई आवाज उठाई जाती है तो कहते हैं कि मेरे पास डीएम एसडीएम मेरी मुट्ठी में हैं में जो चाहूंगा वैसा ही होगा यह एक विकास दुबे भी फेल कर दिया है और विद्यालय मई में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात किए हैं जो ग्रामवासी के वोट नहीं मिलने के कारण जनता को वोट की धमकी देते हैं कि मेरे परिवार से जो भी मेम्बर चुनाव में खड़ा होगा उसको वोट देने हैं नहीं आपका वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया जाएगा