थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
Advertisement
*प्रेस नोट*
*दिनांक-02-01-2025*
*थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार(उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर महोदय* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व मे-
आज दिनांक 02.01.2025 को थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा मामला संख्या 519/22/12 धारा 323/504 आईपीसी से संबंधित वारंटीगण 1. राकेश पुत्र ब्रह्मा निवासी ग्राम मकुनहवा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर 2. दिलीप पुत्र ब्रह्मा निवासी ग्राम मकुनहवा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.राकेश पुत्र ब्रह्मा निवासी ग्राम मकुनहवा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर
2. दिलीप पुत्र ब्रह्मा निवासी ग्राम मकुनहवा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता टीम*-
1.उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर चौकी प्रभारी बघेलखण्ड
2.हे0का0 संजय कुमार
3.का0 सोनू कुशवाहा
रिपोर्ट दिनेश श्रीवास्तव मंडल संवाददाता देबी पाटन मंडल गोंडा