सौच को गए नौजवान युवक पर तेंदुए ने किया हमला लगातार जारी है तेंदुए का आतंक*
Advertisement
*नही रुक रहे तेंदुए के हमले, गाय, बकरी तो कभी इंसानो को भी बना रहा निशाना चफरिया सौच को गए नौजवान युवक पर तेंदुए ने किया हमला लगातार जारी है तेंदुए का आतंक*
क्राइम खुलासा न्यूज के साथ
*जिला संवाददाता*
*श्याम करन चौहान की खाश रिपोर्ट*
9918873034
6306713596
बहराइच! तहसील मोतीपुर थाना सुजौली छेत्र में निरंतर बढ़ता जा रहा है तेंदुए का आतंक, घर से बाहर निकलते ही तेंदुआ कर दे रहा हमला। मामला थाना सुजौली अंतर्गत ग्रामसभा चफ़रिया के सोबरन पुत्र इतवारी ग्राम चफरीया उम्र 29 वर्ष आज सुबह शौच के लिए गया था, वही छुपे खेत से निकल कर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे सोबरन के शरीर पर काफ़ी जख्म हो गये, जिसके बाद पी० एस० सी० सुजौली मे पोस्टेड चिकित्सा प्रभारी डॉ साद मौके पर न मौजूद होने की वजह से वही तैनात
फार्मासिस्ट तौकीर अहमद द्वारा मरहम – पट्टी उचित टीटमेंट करके मोतीपुर के लिए किया गया रेफर
इस मौके पर वन बिभाग के परियोजना अधिकारी दबीर हसन के दिशा निर्देशन पर पहुँचे Wwf. के फिल्ड सहायक मन्सूर अली, रेंजर रामकुमार, वन दरोगा अनिल कुमार ,वाचर सूरज शुक्ला व उनकी टीम उपस्थित रही।पीड़ित परिवार के लोगों ने वनाधिकारियों से पिंजड़े लगाने की बात कर रहे थे इस पर वन रक्षकों द्वारा हर संभव उनकी मदद हेतु तत्पर रहने का अवसाशन दिया गया तथा पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही उपरोक्त मौके पर काफी पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे