सेमरहना के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र में संरक्षित गौवंशो के लिए बोई गयी नेपियर घास
                            1 min read                        
                Advertisement
सेमरहना के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र में संरक्षित गौवंशो के लिए बोई गयी नेपियर घास
बहराइच 04 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देश पर जनपद में संचालित गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो के हरे चारे के प्रबन्ध की कड़ी में विकास खण्ड मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह के ग्राम सेमरहना के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र में संरक्षित गौवंशो के लिए खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा के नेतृत्व में 12 बीघा क्षेत्रफल में नेपियर घास की रोपाई की गयी।
