ग्राम भवानीपुर, टेड़िया, बिछिया व ढ़किया के निवासियों को वितरण किया गया पट्टा अभिलेख
1 min read
Advertisement
ग्राम भवानीपुर, टेड़िया, बिछिया व ढ़किया के निवासियों को वितरण किया गया पट्टा अभिलेख
बहराइच 04 मार्च। सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड़ ने विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा परिसर में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम भवानीपुर के 13, टेड़िया के 10, बिछिया के 08 तथा ढ़किया के 05 कुल 36 लोगों को आवासीय एवं कृषि भूमि पट्टा आंवटन अभिलेख का वितरण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार डॉ सुनील कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।