तपोवन मंदिर सुंदरीकरण : गदा उठाकर जब सीएम हेमंत बने बजरंग भक्त, कहा- जय श्रीराम-
1 min read
                Advertisement
तपोवन मंदिरीकरण: गदा उठाते हुए जब सीएम हेमंत बने बजरंग भक्त, कहा- जय श्रीराम-रांची: रोकपुर स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन रामभक्त हनुमान तपोवन मंदिर के सुंदरीकरण और पुनर्निर्माण कार्यों के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को आधारशिला रखी। इसके पहले मुख्यमंत्री और विधायक सीपी सिंह पूरे विधान के साथ आधारशिला कार्यक्रम में पहुंचे। साथ ही दोनों ने मंदिर में शीश नवांकर राज्य की उन्नति, सुख-शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की। इसके बाद विधानसभा सत्र की व्यस्तता का हवाला देते हुए जल्द ही वहां से निकल गए। मैराथन से पूर्व उपस्थित जनसमुदाय ने कहा कि जब वे रामनवमी के दिन इस मंदिर में आएंगे तो उन्हें फिर खुशी होगी।
