रतन हाईट्स मामले में हाईकोर्ट का रांची डीसी को निर्देश, रिटेनिंग वॉल सेफ्टी की बीआईटी मेसरा से कराएं वेरीफाई-
Advertisement
रतन हाईट्स मामले में हाईकोर्ट का रांची डीसी को निर्देश, रिटेनिंग वॉल सेफ्टी की बीआईटी मेसरा से कराएं वेरीफाई-Ranchi: रतन हाईट्स बिल्डिंग सोसाइटी की याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट रांची डीसी को निर्देश दिया है कि वह रिटेनिंग वॉल के संदर्भ में बीआईटी मेसरा से वेरीफाई कर बताएं कि वहां के निवासियों की सेफ्टी के लिए यह ठीक या नहीं. कोर्ट ने इस संदर्भ में रांची डीर्स को रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च निर्धारित की है.