प्रेमिका को लेकर भागने के दौरान गड्ढे में जा घुसी कार,प्रेमी फरार-जमशेदपुर।
1 min read
                Advertisement
प्रेमिका को लेकर भागने के दौरान गड्ढे में जा घुसी कार,प्रेमी फरार-जमशेदपुर।
शहर के कदमा थाना क्षेत्र के प्रतिमा नगर सती रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार रोड किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में एक युवक-युवती सवार थे। घटना की जानकारी होने पर कदमा पुलिस पहुंची और कार (जेएच05डीजी-5621) के अंदर फंसी युवती को बाहर निकाला। फिर उसे छानबीन के लिए कदमा थाना ले गई।वहीं कार सवार युवक फरार हो गया। जांच में पुलिस को पता चला- कदमा भाटिया बस्ती स्थित मेघदूत अपार्टमेंट में फ्लैट में मौसी के साथ किराए पर रहने वाला चिरंजीवी मालदा (पश्चिम बंगाल) से एक युवती को भगाकर अपने साथ रखे हुए था। दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे चिरंजीवी युवती को घुमाने के लिए कार से भाटिया बस्ती होते हुए मरीन ड्राइव की तरफ जा रहा था।
तभी भाजपा नेता गणेश महाली के घर के आगे प्रतिमा नगर के पास युवती के पिता पहुंच गए। उन्होंने कार रोकने का प्रयास किया। इस बीच कार लेकर भागने के क्रम में कार युवक के हाथ से अनियंत्रित हो गई और एक गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद युवक कार से निकलकर भाग गया। युवती के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद युवती को कार से बाहर निकालने के बाद थाना ले जाया गया। वहां छानबीन के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
