RANCHI: नगर निगम बिल्डिंग में अचेतावस्था में मिली खूंटी की नाबालिग छात्रा,
1 min read
Advertisement
RANCHI: नगर निगम बिल्डिंग में अचेतावस्था में मिली खूंटी की नाबालिग छात्रा, मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने भेजा घर, सदमे में है छात्रा-Ranchi: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौक स्थित नगर निगम भवन के चौथी मंजिल से बुधवार की शाम खूंटी के एक निजी स्कूल के 9वीं की छात्रा अचेत हालत में मिली. शाम लगभग 4:30 बजे हालत में मिली. शाम लगभग 4:30 बजे निगम कार्यालय से निकल रही महिलाओं की नजर जैसे ही बदहवास छात्रा पर पड़ी, तो तत्काल ही इसकी जानकारी कोतवाली थाना और महिला थाना की पुलिस को दी गई. इस दौरान महिलाओं से बातचीत के दौरान छात्रा ने अपने साथ गलत होने की जानकारी भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल छात्रा को इलाज व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. स्कूली छात्रा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शुरूआत में वह मेडिकल जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद महिला थाने की पुलिस का सहयोग लिया गया. पुलिस के प्रयास से छात्रा का मेडिकल जांच कराया गया. 3 सदस्यीय डॉक्टरों के बोर्ड ने छात्रा का मेडिकल जांच किया. गुरुवार को छात्रा की हालत में सुधार होने की स्थिति में पुलिस ने परिजनों संग छात्रा को खूंटी स्थित घर वापस भेज दिया. हालांकि छात्रा के संग दुष्कर्म या छेड़छाड़ जैसी कोई घटना हुई।या नहीं, इसे लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं. वहीं महिला थानेदार स्नेहलता का कहना है कि बच्ची के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है इसलिए मेडिकल जांच के बाद उसे घर भेज दिया गया है.डरी-सहमी और सदमे में है छात्रा
newswing.com/ranchi-minc
अस्पताल से घर जाने के बाद भी छात्रा काफी डरी-सहमी हुई है और परिजनों से ज्यादा कुछ बातचीत कर पाने की स्थिति में नहीं है. लगातार गुमसुम रहने के कारण परिजन भी बेहद परेशान हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी घटना से छात्रा को गहरा सदमा लगा है, जिसके कारण वह अपने परिजनों से भी ज्यादा कुछ बातचीत नहीं कर पा रही है.21 मार्च की सुबह घर से निकली थी छात्रा, बस से पहुंची थी सिलादोन
नाबालिग छात्रा के भाई का कहना है कि 21 मार्च यानि मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे वह घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. छात्रा के मोबाइल पर लगातार संपर्क किया जा रहा था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि इस दौरान घर से निकलने के बाद छात्रा बस से सिलादोन पहुंची थी और उसके बाद एक ऑटो में बैठकर वह कचहरी चौक पहुंची थी क्योंकि इस दौरान उसने ऑटो ड्राइवर से घरवालों की बातचीत कराई थी. लेकिन इसके बाद छात्रा से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया. मंगलवार को हुई इस घटना के ठीक 24 घंटे के बाद वह अगले दिन बुधवार को नगर निगम बिल्डिंग में अचेतावस्था में मिली थी.
आईडी कार्ड से परिजनों से हुआ संपर्क जिस दौरान छात्रा नगर निगम भवन में मिली, बताया जा रहा है कि उस दौरान उसके पास एक निजी स्कूल का आईडी कार्ड भी था, जिसके जरिए ही उसकी पहचान हो सकी और खूंटी स्थित उसके परिजनों से संपर्क हो सका. आईडी कार्ड पर दर्ज माता-पिता के नाम व पता के अलावा फोन नंबर भी लिखा हुआ था जिसपर कॉल किया गया. सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन रांची पहुंचे और एक दिन पहले से उसके गायब होने की जानकारी दी. छात्रा के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक होने की बात कही है. वहीं अब तक यह बात भी सामने नहीं आई है कि पुलिस ने छात्रा का कोई बयान लिया है या नहीं. इस मामले को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं या फिर मजिस्ट्रेट के सामने कोई बयान दर्ज कराया गया है या नहीं.