अनुरुध्द कुमार सिंह को मिली पीएचडी उपाधि
Advertisement
*अनुरुध्द कुमार सिंह को मिली पीएचडी उपाधि*
बहराइच पयागपुर।
मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंदौर (मध्यप्रदेश) द्वारा आयोजित पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा (जनवरी 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शिक्षा शास्त्र विभाग के शोधार्थी अनुरुध्द कुमार सिंह ने शानदार सफलता अर्जित कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुरुध्द कुमार सिंह, जो कि श्री भीम सिंह एवं श्रीमती विमला सिंह निवासी सिपहिया सम्भू टिकरी पोस्ट बेलवा पदुम पयागपुर बहराइच के निवासी हैं, एवं इन्होंने कुल 15 क्रेडिट पॉइंट्स के पाठ्यक्रम में भाग लिया। परिणामस्वरूप उन्होंने 8.24SGPA प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उन्होंने रिसर्च मेथडोलॉजी में ग्रेड B+, कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेड B, रिव्यू ऑफ लिटरेचर में ग्रेड A+ तथा कॉम्प्रिहेंसिव वाइवा में ग्रेड A हासिल किया है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार द्वारा जारी अंकपत्र में उन्हें ‘पास’ घोषित किया गया।
रजिस्ट्रार मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश निर्गत/प्रदत पत्र MU/Ro/Ph. d/Gp/2025/62 दिनांक 12.08.2025 के क्रम में वर्ष 2025 में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन एजुकेशन की उपाधि प्रदान किया गया ।
इन्होंने शोध शीर्षक ” उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में सरकारी एवं गैर- सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की सेवा और कार्य परिस्थितियों का तुलनात्मक अध्ययन” पर शोध कार्य पूर्ण किया है।
इस सफलता के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। परिजनों एवं शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुरुध्द कुमार सिंह की यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।
