अपने ही थाने से दीवान ने चोरी करा दी 17 बाइक, आरोपी दीवान समेत दो गिरफ्तार
1 min readAdvertisement
*अपने ही थाने से दीवान ने चोरी करा दी 17 बाइक, आरोपी दीवान समेत दो गिरफ्तार*
गोरखपुर: बड़हलगंज थाने के दीवान यानी हेड कांस्टेबल ने अपने ही थाने से 17 बाइकें चोरी करा दी. ये सभी बाइक लावारिस वाली थीं.पुलिस ने चोरी हुई 17 बाइक को मंगलवार की शाम बरामद कर आरोपी दीवान जितेंद्र गौड़ व बाइक खरीदने वाले व्यापारी तिवारीपुर निवासी विवेक निगम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनो पर चोरी, बरामदगी व साजिश का केस दर्ज किया. दोनो को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है।