डीएम व एसपी ने तहसील कैसरगंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया भ्रमण ब्लाक कैसरगंज की सामुदायिक रसोई में परखी भोजन की गुणवत्ता मतरेपुर में गोड़हिया नं. 04 के लिए नाव में लोड कराया लंच पैकेट
1 min read
Advertisement
डीएम व एसपी ने तहसील कैसरगंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया भ्रमण
ब्लाक कैसरगंज की सामुदायिक रसोई में परखी भोजन की गुणवत्ता
मतरेपुर में गोड़हिया नं. 04 के लिए नाव में लोड कराया लंच पैकेट
बहराइच 14 अक्टूबर। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील कैसरगंज क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। डीएम व एसपी ने विकास खण्ड कैसरगंज में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, रसोई की साफ-सफाई तथा रसोई में उपलब्ध खाद्य सामग्री तथा मैन पावर के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा भोजन को चख कर लंच पैकेट की गुणवत्ता को भी परखा। इसके पश्चात डीएम व एसपी ने मतरेपुर स्थित तटबन्ध पर पहुॅच गोड़हिया न. 03 के लिए नाव पर लंच पैकेट को लोड कराया मौके पर मौजूद बच्चों व अन्य को बिस्किट तथा टाफी का वितरण भी किया।
इस अवसर पर प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज अजीत कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
खास रिपोर्ट जीतेंद्र तिवारी संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़ 09919321023,6306439722