सुजौली मिहींपुरवा बहराइच में बड़े ही आस्था हर्ष उल्लाश बैदिक बिधि विधान पूर्वक सुहागिनों द्वारा मनाया गया करवा चौथब्रत पूजन*
1 min read
Advertisement
सुजौली मिहींपुरवा बहराइच में बड़े ही आस्था हर्ष उल्लाश बैदिक बिधि विधान पूर्वक सुहागिनों द्वारा मनाया गया करवा चौथब्रत पूजन
*क्राइम खुलासा न्यूज़*
*जिला संवाददाता*
*श्याम करन चौहान*
9918873034
6306713596
सुजौली बलहा मिहींपुरवा बहराइच!
पूरे हिंदुस्तान मे बड़ी धूम – धाम के साथ महिलाओ ने करवा चौथ अखंड सुहाग ब्रत का त्योहार मनाया गया । देह मेरी, हल्दी तुम्हारे नाम की सिर मेरा चुनरी तुम्हारे नाम की। मांग मेरी सिंदूर तुम्हारे नाम का माथा, मेरा बिंदिया तुम्हारे नाम की। नाक मेरी नथनी तुम्हारे नाम की गला मेरा। सिर्फ पत्नी ही अपना पूरा अस्तित्व अपने पति में ढूंढती है विवाहित महिलाओं को समर्पित और सुहागिनों के लिये सबसे खूबसूरत और चर्चित इस कविता का यथार्थ महिलाओं के लोकप्रिय त्योहार करवाचौथ व्रत पूजन के साथ नजर आया। आज प्रातः काल सुबह से ही नगर की अनेकों महिलाओं ने अपने अखंड सौभाग्य के लिये संकल्प के साथ व्रत रखा। विवाहित महिलाओं का सबसे लोकप्रिय त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी गुरुवार को मनाया गया। उत्तर भारत में खास तौर पर करवा चौथ पर्व मनाया जाता है, लेकिन वहां की प्रेरणा से अब अन्य प्रदेशों में ग्रामीण कस्बों की महिलाए भी आस्था उत्साह और समर्पण के साथ करवाचौथ व्रत कर पर्व मनाती हैं। जहां एक ओर करवाचौथ को मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हमारे देश के जवानों की पत्नियां करवाचौथ का व्रत तो रख रही है लेकिन पति देश सेवा में ड्यूटी पर तैनात है। करवाचौथ से जरुरी देश सेवा का वह फर्ज है जिसके लिए वह फोर्स में शामिल हुए है। त्यौहार पर घर पर नहीं होने का मलाल जरुर होता है लेकिन देश सेवा का जुनून किसी भी स्थिति से निपटने की प्रेरणा देता है। इस करवाचौथ पर्व पर वह परिवार से हजारों किमी दूर जरुर है लेकिन परिवार तो हमेशा दिल में होता है फोन पर बात कर व वीड़ियों कॉल कर यह त्यौहार ब्रत परायण करती नजर आई