कांग्रेस नेताओं ने सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चों की मौत के पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात
1 min readAdvertisement
कांग्रेस नेताओं ने सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चों की मौत के पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात
कर्नलगंज, गोण्डा। हाईवे पर वाहन दुर्घटना में बच्चों की हुई दर्दनाक मौत को लेकर कांग्रेस नेताओं का दिल भर आया।बुधवार को कांग्रेस नेता त्रिलोकीनाथ तिवारी व तौवाज खान ग्राम चौरी के मजरा सूबेदार पुरवा पहुंचे। जहां पीड़ित दोनों परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। नेताओं ने बताया कि पीड़ित परिवारों को बीस बीस लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए शासन प्रशासन को पत्र भेजा जायेगा। इसी के साथ ही कहा कि घटना स्थल के आसपास सड़क पर वाहन खडे होने की वजह से आये दिन कोई न कोई छोटी बड़ी घटना घटित होती रहती है। नेताओं ने कहा कि पुलिस व प्रशासन को सड़क पर वाहन खड़ा करने पर रोंक लगानी चाहिए।
जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलास न्यूज़