पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने खाई में गिरे युवक की बचाई जान
1 min read
Advertisement
* पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने खाई में गिरे युवक की बचाई जान*
*जालौन समाचार*
रिपोर्ट के के श्रीवास्तव
स्थान जालौन उत्तर प्रदेश
जालौन यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने देर रात्रि गहरी खाई में में गिरे एक एक युवक को सकुशल बाहर निकालकर उसको अस्पताल भिजवाया जिससे उसकी जान बच गई जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल शिवा सक्सेना एवं नीरज सिंह देर रात्रि ग्राम धनोरा के पास गश्त पर मामूर थे तभी उन्हें रात के अंधेरे में एक खाई में बाइक सहित एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला सिपाहियों ने तत्काल अपनी बाइक को रोककर उस युवक को बाहर निकाला और उसकी बाइक भी बाहर निकाली और उसको तत्काल अस्पताल भेजकर उसका इलाज करवाया जिससे उस युवक की जान बच गई तो घायल युवक ने यूपी पुलिस के दोनों सिपाहियों का दिल से धन्यवाद दिया है आपको बता दे पुलिस के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं लेकिन पुलिस विभाग में भी कुछ ऐसे लोग कार्यरत हैं जिनकी वजह से आज भी इंसानियत जिंदा है
विजुअल मौके के
*रिपोर्ट के के श्रीवास्तव जालौन*