अजगैन कोतवाली के अंतर्गत नहीं रुक रहा दलितों पिछडो पर अत्याचार का मामला
1 min read
Advertisement
*अजगैन कोतवाली के अंतर्गत नहीं रुक रहा दलितों पिछडो पर अत्याचार का मामला*
*दबंगों के आगे उन्नाव प्रशासन नतमस्तक*
ग्राम सभा मलाव के मजरा बख्तू खेड़ा गांव में *तथाकथित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवाबगंज रवि प्रताप सिंह का भाई लाला सिंह व बड़े भाई लाल सिंह अध्यापक* द्वारा एक पिछड़ी जाति की महिला को उसके घर में घुसकर ब्लाक प्रमुख की धौंस दिखाते हुए खुलेआम गुंडई करते हुए *भारतीय जनता पार्टी की सशक्त सरकार को ललकार हुए* खुलेआम एक महिला के साथ उनके घर वालों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है देखना है भारतीय जनता पार्टी की सशक्त सरकार में क्या उन्नाव जनपद के अजगैन कोतवाली के अंतर्गत लगातार हो रहे दलितों पिछडो पर अत्याचार को रोकने के लिए कोई कठोर कदम उठाए जाएंगे या फिर यूं ही मामले को दबा दिया जाएगा और दलितों वंचितों की आवाज को यूं ही दफन कर दिया जाएगा