भदोखर थाना इंचार्ज ने नाबालिग छात्र को बालिग बताकर कराई गैंगस्टर की कार्रवाई,
1 min readAdvertisement
👉रायबरेली:;तो आखिरकार भदोखर थाना इंचार्ज ने नाबालिग छात्र को बालिग बताकर कराई गैंगस्टर की कार्रवाई, जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक को रखा अंधकार में थाना भदोखर इंचार्ज यशकांत सिंह ने। थाना भदोखर इंचार्ज को नहीं है इतना ज्ञान की नाबालिग छात्र को कहां कराना है पेश। नाबालिग छात्र की आयु 15 महीने कुछ दिन जिसे थाना भदोखर इंचार्ज ने अपने राइटिंग पैड में 28 साल दिखाया जिसे रायबरेली के पुलिस अधीक्षक ने स्वीकार कर नाबालिग छात्र को भेजा था जिला कारागार जेल में, नाबालिग छात्र का भविष्य अंधकार में नाबालिग छात्र 2021 में 2006 जन्मतिथि के अनुसार अपने स्कूल का टॉपर था जिसे रायबरेली के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मिला एडमिशन। फिलहाल इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं भदोखर थाना इंचार्ज की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी क्योंकि ऐसी ही बड़ी लापरवाही के चलते पढ़ने लिखने वाले छात्र जिन्हें गैंगस्टर का अपराधी बना दिया जाता है तो कहीं ना कहीं वहीं छात्र थकहार के अपराधी बनते हैं और अंत में उनका एनकाउंटर कर दिया किया जाता है, और पुलिस अपना गुडविल दिखाती है। अब देखना है कि इस पूरे मामले में नाबालिग छात्र को न्याय मिलता है या फिर नहीं। मामला।
रिपोर्ट:-जीतेंद्र तिवारी सम्पादक