श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अपराधियो की की गई गिरफ्तारी

Advertisement
आज दिनांक 18.11.2022 को अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशन मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के मार्ग दर्शन मे व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी थानाध्यक्ष को0 मुर्तिहा के नेतृत्व मे पुलिस टीम उ0नि0 शम्भूनाथ सिंह मय हमराह का0 हरिप्रताप , का0 सुनील गौड द्वारा शान्ति भंग करने वाले 05 नफर अभियुक्तगण 1.राधेश्याम गुप्ता पुत्र बेनी उम्री 48 वर्ष 2.सन्तराम पुत्र मेहीलाल उम्री 18 वर्ष निवासीगण अहिरनकुट्टी दा0 मधवापुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच 3.भृगुनाथ पुत्र झब्बू गुप्ता उम्री 45 वर्ष 4. मनोज पुत्र झब्बू गुप्ता उम्री 30 वर्ष 5.राकेश कुमार पुत्र भृगुनाथ उम्री 28 वर्ष निवासीगण परसीपुरवा दा0 मधवापुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच परिवारिक विवाद को लेकर आपस मे आमदा फौजदारी हो रहे थे । अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु मानने को तैयार नही थे । शान्ति भंग की आशंका को देखते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया जा रहा है ।
खास रिपोर्ट:-जीतेन्द्र तिवारी