प्लास्टिक की पिपिया मे 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
Advertisement
*बरामदगी एक अदद प्लास्टिक की पिपिया मे 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच ।*
*विवरण*—आज दिनांक 21.11.2022 को अवैध शराब के निष्कर्षण व बेच रहे अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण,श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा /मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत कर हे0का0 राममिलन यादव , का0 प्रदीप कुमार द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21.11.2022 को 01 नफर 1.सुकई पुत्र राम नरेश उम्र करीब 42 वर्ष निवासी हरखापुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया मे 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद कर गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330 /2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*— 1. सुकई पुत्र राम नरेश उम्र करीब 42 वर्ष निवासी हरखापुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण—*
1.हे0का0 राम मिलन यादव
2. का0 प्रदीप कुमार
खास रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़