शांति भंग की आशंका में दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
Advertisement
*प्रेस नोट को मुर्तिहा बहराइच*
आज दिनाक 21.11.2022 को अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशन मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के मार्ग दर्शन मे व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी थानाध्यक्ष को0 मुर्तिहा के नेतृत्व मे पुलिस टीम उ0नि0 कमलेन्द्र प्रताप सिंह , का0 विजय पटेल , का0 साबिर हुसैन , का0 अशोक यादव , का0 अमित यादव द्वारा शान्ति भंग करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण 1. मंगेश कुमार पुत्र बैजनाथ यादव निवासी अमृतपुर पुरैना भूसन बंगला थाना मुर्तिहा जिला बहराइच 2. पवन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी अमृतपुर पुरैना भूसन बंगला थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के मध्य जमीनी विवाद को लेकर आपस मे आमदा फौजदारी हो रहे थे । अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु मानने को तैयार नही थे । शान्ति भंग की आशंका को देखते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1. मंगेश कुमार पुत्र बैजनाथ यादव निवासी अमृतपुर पुरैना भूसन बंगला थाना मुर्तिहा जिला बहराइच
2. पवन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी अमृतपुर पुरैना भूसन बंगला थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी टीम*– 1. उ0नि0 शम्भूनाथ सिंह 2.का0 हरिप्रताप 3.का0 सुनील गौड
खास रिपोर्ट जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़