20 लीटर कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement
*बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व गिरफ्तारी एक नफर अभि0 अन्तर्गत धारा 60 EX ACT. थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच*
*विवरण* – आज दिनांक 04.12.2022 को अपराध व अपराधियो के रोकथाम व शराब वेचने व बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण,श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व मे का0 दीपक कुमार व का0 ओंकार चौधरी के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम परसीपुरवा पुलिया के पास से अभि0 सिताराम पुत्र मेवालाल निवासी ऊर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 55 वर्ष के कब्जे से 20 ली0 अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 -345/2022 धारा 60 Ex act पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त – अभि0 सिताराम पुत्र मेवालाल निवासी ऊर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 55 वर्ष ।
*बरामदगी-* अभियुक्त के कब्जे 20 ली0 अबैध कच्ची शराब का बरामद होना ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.का0 दीपक कुमार
2. का0 ओंकार चौधरी
खास रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़