एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
1 min readAdvertisement
*एंबुलेंस में गूंजी किलकारी*
बहराइच तेजवापुर विकासखंड के अंतर्गत मान पुरवा निवासी सावित्री देवी पति बृजेश कुमार को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा उठी तभी उन्होंने 102 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया कॉल करते ही जिला अस्पताल बहराइच की गाड़ी संख्या UP32EG1089 को कैसे साइन हुआ केस असाइन होते ही 15 मिनट में मरीज के घर एंबुलेंस पहुंच गई एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट किया रास्ते में अचानक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई तभी एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन दुर्गेश कुमार पाठक तथा पायलट धर्मवीर मिश्रा ने अपनी सूझबूझ से एंबुलेंस में डिलीवरी करवाई जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है