श्री सम्मेद शिखर जी के समर्थन में दहाड़े राकेश टिकैत दिया अपना पूर्ण समर्थन

Advertisement
*श्री सम्मेद शिखर जी के समर्थन में दहाड़े राकेश टिकैत दिया अपना पूर्ण समर्थन*
आखिरकार जैन समाज के समर्थन में वह चल रहे अनशन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी उन्होंने चेतावनी देते हुए सरकार को यह दिखा दिया की जैसे किसानों को बेवकूफ बनाकर धरने से उठा दिया था लेकिन सममेद शिखर जी को यदि पर्यटन स्थल बनाया तो इसके परिणाम केंद्र सरकार को अभी से भुगतने होंगे उन्होंने जैन समाज की सभा को संबोधित करते हुए यह कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर ऐसे कार्य करती है जिससे आने वाले चुनाव या या फिर कार्यकारिणी का चुनाव हो तो तब चाहे वह किसान मुद्दा हो चाहे जैन समाज का मुद्दा हो यदि देखा जाए तो भाजपा कहती है कि हमने सदा भारतीय जनता पार्टी को सहयोग देकर उसे शिखर पर पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि शिखर पर तो बैठा दिया लेकिन आज वही व्यक्ति जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल श्री सांवर शिखरजी के विरोध पर तुले उन्होंने कहा कि क्या कभी देवस्थल को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए उन्होंने साफ-साफ चेताया कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस ना लिया तो भारतीय किसान यूनियन जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इसके लिए हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो भी पीछे नहीं हटेंगे अभी मोदी सरकार ने देखा ही क्या है जिस दिन सर्व समाज एक होकर घरों से निकल पड़ेगा उस दिन भाजपा सरकार तो क्या झारखंड सरकार भी को भी उखाड़ फेंक दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा यह सभी एक ही थाली के चक्के बसते हैं चट्टी भट्टे हैं इनकी बात पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता जब तक वह कार्य पूर्ण हो जाए उन्होंने जैन समाज का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह श्री सांवरिया शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनने देंगे यदि ऐसा हुआ तो सरकार से दो-दो हाथ करने में भी हम लोग पीछे नहीं हैं।
रिपोर्ट:-निखिल त्यागी बागपत