थाने में पहुंचे नौनिहाल बच्चों को थाना अध्यक्ष ने गर्म वस्त्र पहनाकर वापस किया घर

Advertisement
थाने में पहुंचे नौनिहाल बच्चों को थाना अध्यक्ष ने गर्म वस्त्र पहनाकर वापस किया घर
बहराइच। इस भीषण ठंडक में थाना पयागपुरफरियाद लेकर पहुंचा फरियादी के साथ पांच नौनिहाल बच्चे ठंड से कांप रहे ,तन पर वस्त्र नहीं था जिस पर थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे ने फौरन बाजार से बच्चों के लिए गर्म वस्त्र टोपी ट्यूटर मंगाकर पहनाया और हरियादी की समस्या सुना, जिसे फौरी तौर पर निस्तारण किए जाने का निर्देश बीट सिपाहियों को दिया, थाना अध्यक्ष पयागपुर ने कहा कि सबसे पहले आए हुए बच्चों को ठंडक से बचाया जाए फिर आगे कार्रवाई की जा रही है, इस पुनीत कार्य को देखकर थाना परिसर में मौजूद फरियादी खुशहाल हो गए तथा ठंड से कांप रहे बच्चों के चेहरों पर रौनक आ गई,
रिपोर्ट आदर्श पाण्डेय