कलयुग माना नहीं इसलिए काल के गाल में चला गया
1 min read
Advertisement
कलयुग माना नहीं इसलिए काल के गाल में चला गया
==============================
उस पावर को सतयुग अपने नाम से ले लिया इसलिए अब सतयुग नाम दान देगा अब नई ऊर्जा से भगवान देश दुनिया का काम करेंगे अब कोई पूजा पाठ करके भगवान को रिझा नहीं सकता भजन के अलावा किसी को किसी तरह की मान्यता नहीं है सभी को नाम दान लेकर सुमिरन भजन ध्यान करना ही पड़ेगा अब ईस्वर को अपना काम पूरा करने का समय हो गया जब समाज के रक्षक ब्राह्मण अपने ब्रह्म निशाने से चूक जाता तो ईश्वर को धरती पर आने का समय हो जाता है इसी के सूत्र में भगवान को पहचान कराने वाले बाबा जी भगवान का पहचान कराया जिसे 45 करोड़ भक्तो ने संकल्प लिया कि बाबा जी आपके संकल्प सतयुग का काम हम लोग करेंगे लेकिन गुरु का दिया संकल्प का काम कोई नहीं कर रहा जो कोई संकल्प से विचलित हो जाता है वह वह शक्ति हीन हो जाता है इसी के सूत्र में जय गुरुदेव वाले शक्ति हीना होकर कह रहे हैं कि जो करेंगे गुरु ही करेंगे यह शक्ति हीनता का लक्षण है सतयुग शब्द ही उस ईश्वर का है जिसके सभी भक्त हैं तो जितनी धरा पर शक्ति या हैं उस शक्ति का मालिक ईस्वर है जिसका नाम सतयुग है वह ईश्वर को मैं प्राप्त कर लिया हूं मैं अपने मर्जी से कोई काम नहीं करता जो शब्द मुझ में आता है उसी शब्द का प्रयोग करता हूं शब्दभेदी गुरु संसार में दुर्लभ है वह समय पूरा होने ही वाला है जिसके लिए महान आत्मा धरती पर आ गया है जिन्होंने देखा है दो उल्का पिन्ड धरती पर उतरने वाला जो सारी दुनिया को मिटा देगा लेकिन ईश्वर भी बचाने के लिए आ चुके
शब्द गुरु के आदेशानुसार
सतयुग पीतांबरी जी महाराज
दिनांक-14/01/2023