ग्राम सभा गढ़वा कला में अपात्रों को दिया जा रहा प्रधानमंत्री आवास
1 min readAdvertisement
ग्राम सभा गढ़वा कला थाना हरैया पोस्ट धर्मपुर तहसील तुलसीपुर जिला बलरामपुर मैं हो रहा ग्राम सभा के सरकारी धन का दुरुपयोग अपात्र ओं को दिया जा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना जिसका पहले से मकान बना हुआ है उसके नाम से सरकारी आवास को आवंटित करके पैसे को आपस में बांट लेते हैं पंचायत मित्र और ग्राम प्रधान जिसका कोई देखभाल करने वाला नहीं है ग्राम सभा गढ़वा में पिछले 11 साल से मात्र कागजों में विकास कार्य दर्शाया जा रहा है जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ है मनरेगा में भी फर्जी लोगों का इंट्री करके पैसा पैसा उठाकर गबन कर रहे पंचायत मित्र और प्रधान ग्राम सभा गढ़वा के विकास कार्यों का जांच करने वाला कोई उच्च अधिकारी विशेष ध्यान नहीं देता इसलिए पंचायत मित्र और ग्राम प्रधानआपस में मिलकर खूब मजे से सरकारी धन कोआपस में गबन कर रहे है हो सके तो इस पर ध्यान दे :धन्यवाद